ब्रॉक लैसनर
गोल्डबर्ग ने WWE रिंग के अंदर 12 साल बाद अक्टूबर 2016 में वापसी की थी। उससे पहले वो रैसलमेनिया 20 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था। गोल्डबर्ग ने उसके बाद रॉ में आकर पॉल हेमन के चैलेंज का जवाब दिया था, और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों का सामना हुआ था और गोल्डबर्ग ने लैसनर को 90 सेकेंड के अंदर हरा दिया।
लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों ही इस साल रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे, जिसमें केवल दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हैं। अफवाहों के अनुसार रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का सामना हो सकता है। गोल्डबर्ग 90 के दशक के लैजेंड में से एक है, और उन्हें फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। जितनी बार वो रॉ में वो नज़र आए है, फैंस ने उन्हें बेहतरीन रीएक्शन दिया ।
यह देखना दिलचस्प होगा की रिंग में गोल्डबर्ग के सामने लैसनर का रिएक्शन कैसा होगा, और साथ ही हम लैसनर को अलग अवतार में देख सकते हैं जो कि उनके कैरेक्टर की नई लाइफ होगी। रैसलमेनिया में अगर लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच फ्यूड अगर हुई, तो यह सबसे शानदार फ्यूड में से एक होगी।