10 रैसलर्स जिनके नाम सबसे लम्बे समय तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है

austin-1485192178-800

WWE चैंपियन बने रहने हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे कुछ ही स्टार्स हैं जिन्होंने इस खिताब को हासिल की और फिर कुछ समय तक इसे अपने पास रखने में कामयाब हुए। आजकल WWE में खिताबों की अदला-बदली चल रही है। लेकिन कई बार WWE की क्रिएटिव टीम का ध्यान किसी एक रैसलर पर टिक जाता है और फिर वो काफी लम्बे समय तक चैंपियन बना रहता है। चाहे आप इसे पसंद करें या न करें, लेकिन लम्बे समय तक चैंपियन रहने के बाद ख़िताब गंवाना रैसलर के लिए ज्यादा असरदार होता है। हाल ही के दिनों ने ऐसा कोई ख़िताब दौर देखने नहीं मिला है। सीएम पंक करीब साल भर तक चैंपियन थे और उन्हें लिस्ट में 12 वां स्थान मिला है। वहीं माचो मैन रैंडी सैवेज 11 वें स्थान पर है। तो आप समझ सकते हैं कि टॉप 10 में आपको कई हैरान करनेवाले नाम मिलेंगे। इनमें से कई नाम सुनकर आपको उनसे नफरत होगी तो वहीं कई नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। हर एक अलग अलग दौर में कई बार चैंपियन रहे। ये रहे सभी मौकों को जोड़कर सबसे ज्यादा समय तक WWE चैंपियन बने रहनेवाले 10 सुपरस्टार्स: #10 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (529 दिन) कई सालों तक WWE का चेहरा रहनेवाले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को दर्शक रैसलिंग बिज़नेस का सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। भले ही आप इस बात से सहमत हो या न हो, लेकिन स्क्वायर रिंग में उनके असर को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। टेक्सास के रैटलस्नेक ने छह बार WWE ख़िताब अपने नाम किया। ख़िताब के साथ उनका औसतम समय 88 दिनों का है जो हमे एटीट्यूड एरा का चेहरा दिखाती है। ऑस्टिन ने ख़िताब के साथ अपना समय यादगार बनाया लेकिन उन्हें ख़िताब का पीछा करने के लिए जाना जाता है और शायद इसीलिए उन्हें लिस्ट में दसवां स्थान मिला है। #9 ब्रॉक लैसनर (579 दिन) lesnar-1485192212-800 द बीस्ट, इंकार्नेट। WWE के रिंग में कदम रखते हुए ब्रॉक लैसनर पर कामयाबी की मुहर लग गयी और उन्होंने जिस तेज़ी के साथ WWE चैंपियनशिप हासिल की, इसका उदाहरण है। समरस्लैम 2002 में द रॉक के खिलाफ जीत के बाद केवल कुछ समय की बात थी जब लैसनर WWE इतिहास के यादगार चैंपियन बने। ख़िताब के लिए उनके कई यादगार मैचेस हुए, लेकिन चीज़ें उनके अनुकूल न रही। औसतम ब्रॉक 145 दिनों तक चैंपियन रहे जो कि एक अच्छी बात है। लेकिन फिर उनका ख़िताब हारना उनके जीत के लम्हे को फीका कर देता है। ये इस बात की निशानी है कि WWE, ब्रॉक लैसनर की बुकिंग न रुकने वाले मॉन्स्टर के रूप में करने में कामयाब हुई। #8 रैंडी ऑर्टन (609 दिन) - टाई orton-1485192243-800 रैंडी ऑर्टन के पैदा होते ही उनकी परवरिश रैसलिंग बिज़नेस के लिए होने लगी। इस युवा रैसलर को सीधे WWE के टॉप पर पहुँचाया गया। डेब्यू करने के दो साल के भीतर ही वो सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। उनकी कामयाबी का रहस्य केवल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं है। बल्कि उन्होंने अपने करियर में इस ख़िताब को आठ बार जीता है। इसके बावजूद रैंडी ऑर्टन का औसतम ख़िताबी समय सबसे खराब है। उनका औसत है 76 दिन। द वाईपर जब भी ख़िताब लेकर चलते तब उनके चेहरे पर एक अगल ही चमक थी। हालांकि उनके बाकि ख़िताबी दौर की ज्यादा अहमियत नहीं रही। रैसलमेनिया 30 के समय उनके ख़िताब का मूल्य बढ़ा। #8 ट्रिपल एच (609 दिन) - टाई hhh-1485192277-800 बूढ़े बेचारे ट्रिपल एच। सालों से सबसे कामयाब सुपरस्टार बनने की चाह रखनेवाले, WWE के COO को इस सूचि में संयुक्त रूप से आठवें स्थान से संतुष्ट करना होगा। लेकिन ये भी कोई छोटी बात नहीं है। ट्रिपल एच नौ बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं और हाल ही में साल 2016 के रॉयल रम्बल पर उन्होंने ख़िताब जीता था। लेकिन फिर ट्रिपल एच का साथ WWE ख़िताब के साथ मिला जुला रहा। औसतम वो 67 दिनों तक चैंपियन रहे। द गेम कई एरा से होकर यहां पर पहुंचे है, इसलिए ये बात समझ में आती है। लेकिन फिर उनकी मजबूती बुकिंग देखते हुए ये कुल आंकड़ा बहुत कम है। #6 ब्रेट हार्ट (654 दिन) hart-1485192313-800 ब्रेट हार्ट सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और सबसे अच्छे रहेंगे। ये कोई नाम या कोई स्लोगन नहीं है, ये हकीकत है। ब्रेट हार्ट ने रिंग में हर एक बड़ी से लेकर छोटी चीज़ को बड़े आसानी से किया। परफ़ॉर्मर के रूप में उनके द्वारा किये हर काम देखने लायक था। इसी लिए उन्होंने आपने करियर में बार WWE ख़िताब अपने नाम किया। दुःख की बात ये है कि उनके जाते समय आनेवाले युवाओं से हमने कभी उनकी भिड़ंत नहीं देखी। ब्रेट हार्ट औसतम 131 दिनों तक चैंपियन थे। वो पांच बार ख़िताब जीतने में कामयाब हुए। #5 पेड्रो मोरालेस (1,027 दिन) morales-1485192345-800 साल 1971 में WWE चैंपियनशिप जीतने वाले पेड्रो मोरालेस लिस्ट के एकमात्र ऐसे चैंपियन है, जिन्होंने केवल एक बार ख़िताब अपने नाम किया। ये बिल्कुल हैरान करनेवाली बात है। क्योंकि इससे पता चलता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग के टॉप ख़िताब के लिए एकमात्र समय पर उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया। देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पेड्रो मोरालेस ने तीन साल तक अपने ख़िताब को बचाए रखा। अंत में इसे स्टेन स्टासिक ने इसे जीत लिया। पुरतो रिकैन को चैंपियन बनने का गर्व था और WWE के पास ऐसा लीडर था जिसपर सीना चौड़ा कर सकें।पेड्रो मोरालेस को WWE के हॉल ऑफ़ फेम में जगह देखकर WWE ने उन्हें इतिहास के पन्नों में शामिल कर लिया। #4 जॉन सीना (1,240* दिन) 16vi क्या किसी ने सोचा था कि एक रैपर जो हर हफ्ते NBA की जर्सी पहनकर आता है, उसे इस लिस्ट में इतने ऊपर जगह मिलेगी। जॉन सीना रैसलिंग इतिहास के लोकप्रिय रैसलर बन गए हैं। उन्होंने कंपनी के लिए अपना सबकुछ दिया है और इसलिए जब बात स्टार पावर की आती है तो सीना का नाम भी स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और हल्क हॉगन के साथ जोड़ा जाता है। रॉयल रम्बल 2017 पर जॉन सीना ने WWE ख़िताब को 13 वीं बार जीता। लेकिन उनके 12 ख़िताबी दौर से हमे काफी उम्मीदें थी। औसतम वो करीब 103 दिनों तक चैंपियन थे। अब जब उन्होंने रॉयल रम्बल पर इस ख़िताब को वापस हासिल कर लिया है तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस लिस्ट में उनकी और बढ़ोतरी होगी। #3 बॉब बकलैंड (2,138 दिन) backlund-1485192413-800 जी हाँ, ये वही रैसलर है जो डैरेन यंग को ट्रेन करते हैं और वो WWE के इतिहास के एक महान चैंपियन हैं। अपने दिनों में बॉब बकलैंड एक लोकप्रिय स्टार थे। उनके समय में हमे उनकी रैसलिंग स्किल और अगल अगल किरदार देखने मिले थे। वो ऐसे चैंपियन थे, जिनके जीतने की शायद ही किसी को कल्पना थी। कमाल की बात है कि बॉब बकलैंड दो बार चैंपियन रहे जिसमें से एक बार उन्होंने 1,069 दिनों तक अपने पास ख़िताब रखा। बाद में ये रैसलिंग मशीन एक मेंटर बन गए और फिर उन्हें WWE के इतिहास और WWE हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली। हालांकि उनकी इंडक्शन स्पीच ख़राब थी। #2 हल्क हॉगन (2,185 दिन) hogan-1485192466-800 द रियल अमेरिकन, द हीरो। हल्क हॉगन प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े नाम हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां है, लेकिन WWE के इतिहास ने WWE चैंपियनशिप के लिए जाना जाता है। अपने कमाल के करियर में हल्क हॉगन छह बार चैंपियन रहे और उन्होंने प्रो रैसलिंग को वो रूप दिया जिसे हम आज देखते हैं। औसत की बात करें तो हल्क हॉगन औसतम 364 दिनों तक चैंपियन रहे। हालांकि साल 2002 का उनका आखरी ख़िताबी दौर उनके बाकि ख़िताबी दौर की तरह इतना कामयाब नहीं था। फिर भी उनकी औसत एक साल थी जो अपने आप में कमाल की बात है। #1 ब्रूनो संमार्टिनो (4,040 दिन) sammartino-1485192504-800 सालों तक दूर रहने के बाद अब ब्रूनो संमार्टिनो WWE के परिवार का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो WWE के महानतम चैंपियंस में से एक है। नई यॉर्क के ब्रूनो संमार्टिनो आज भी रैसलिंग बिज़नेस के जाने माने नाम है। कंपनी के साथ निजी विवाद के चलते ब्रूनो संमार्टिनो काफी समय के लिए इससे दूर रहे और इसी बीच दर्शकों में उनकी लोकप्रियता बढ़ी। आज हम सभी पुरानी बातों को भुला कर ब्रूनो संमार्टिनो की कामयाबी पर चर्चा करेंगे। ब्रूनो दो बार चैंपियन रहे और उनका चैंपियन रहने का औसत है 2,020 दिन। यहां पर अगर आप ब्रूनो की तुलना दूसरे स्थान पर रहे हल्क हॉगन से करेंगे तो आपको पता चलेगा कि कंपनी में ब्रूनो कितने असरदार थे।