Ad
द बीस्ट, इंकार्नेट। WWE के रिंग में कदम रखते हुए ब्रॉक लैसनर पर कामयाबी की मुहर लग गयी और उन्होंने जिस तेज़ी के साथ WWE चैंपियनशिप हासिल की, इसका उदाहरण है। समरस्लैम 2002 में द रॉक के खिलाफ जीत के बाद केवल कुछ समय की बात थी जब लैसनर WWE इतिहास के यादगार चैंपियन बने। ख़िताब के लिए उनके कई यादगार मैचेस हुए, लेकिन चीज़ें उनके अनुकूल न रही। औसतम ब्रॉक 145 दिनों तक चैंपियन रहे जो कि एक अच्छी बात है। लेकिन फिर उनका ख़िताब हारना उनके जीत के लम्हे को फीका कर देता है। ये इस बात की निशानी है कि WWE, ब्रॉक लैसनर की बुकिंग न रुकने वाले मॉन्स्टर के रूप में करने में कामयाब हुई।
Edited by Staff Editor