Ad
बूढ़े बेचारे ट्रिपल एच। सालों से सबसे कामयाब सुपरस्टार बनने की चाह रखनेवाले, WWE के COO को इस सूचि में संयुक्त रूप से आठवें स्थान से संतुष्ट करना होगा। लेकिन ये भी कोई छोटी बात नहीं है। ट्रिपल एच नौ बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं और हाल ही में साल 2016 के रॉयल रम्बल पर उन्होंने ख़िताब जीता था। लेकिन फिर ट्रिपल एच का साथ WWE ख़िताब के साथ मिला जुला रहा। औसतम वो 67 दिनों तक चैंपियन रहे। द गेम कई एरा से होकर यहां पर पहुंचे है, इसलिए ये बात समझ में आती है। लेकिन फिर उनकी मजबूती बुकिंग देखते हुए ये कुल आंकड़ा बहुत कम है।
Edited by Staff Editor