Ad
साल 1971 में WWE चैंपियनशिप जीतने वाले पेड्रो मोरालेस लिस्ट के एकमात्र ऐसे चैंपियन है, जिन्होंने केवल एक बार ख़िताब अपने नाम किया। ये बिल्कुल हैरान करनेवाली बात है। क्योंकि इससे पता चलता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग के टॉप ख़िताब के लिए एकमात्र समय पर उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया। देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पेड्रो मोरालेस ने तीन साल तक अपने ख़िताब को बचाए रखा। अंत में इसे स्टेन स्टासिक ने इसे जीत लिया। पुरतो रिकैन को चैंपियन बनने का गर्व था और WWE के पास ऐसा लीडर था जिसपर सीना चौड़ा कर सकें।पेड्रो मोरालेस को WWE के हॉल ऑफ़ फेम में जगह देखकर WWE ने उन्हें इतिहास के पन्नों में शामिल कर लिया।
Edited by Staff Editor