Ad
क्या किसी ने सोचा था कि एक रैपर जो हर हफ्ते NBA की जर्सी पहनकर आता है, उसे इस लिस्ट में इतने ऊपर जगह मिलेगी। जॉन सीना रैसलिंग इतिहास के लोकप्रिय रैसलर बन गए हैं। उन्होंने कंपनी के लिए अपना सबकुछ दिया है और इसलिए जब बात स्टार पावर की आती है तो सीना का नाम भी स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और हल्क हॉगन के साथ जोड़ा जाता है। रॉयल रम्बल 2017 पर जॉन सीना ने WWE ख़िताब को 13 वीं बार जीता। लेकिन उनके 12 ख़िताबी दौर से हमे काफी उम्मीदें थी। औसतम वो करीब 103 दिनों तक चैंपियन थे। अब जब उन्होंने रॉयल रम्बल पर इस ख़िताब को वापस हासिल कर लिया है तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस लिस्ट में उनकी और बढ़ोतरी होगी।
Edited by Staff Editor