Ad
द रियल अमेरिकन, द हीरो। हल्क हॉगन प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े नाम हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां है, लेकिन WWE के इतिहास ने WWE चैंपियनशिप के लिए जाना जाता है। अपने कमाल के करियर में हल्क हॉगन छह बार चैंपियन रहे और उन्होंने प्रो रैसलिंग को वो रूप दिया जिसे हम आज देखते हैं। औसत की बात करें तो हल्क हॉगन औसतम 364 दिनों तक चैंपियन रहे। हालांकि साल 2002 का उनका आखरी ख़िताबी दौर उनके बाकि ख़िताबी दौर की तरह इतना कामयाब नहीं था। फिर भी उनकी औसत एक साल थी जो अपने आप में कमाल की बात है।
Edited by Staff Editor