रॉब वैन डैम: 700 दिनों तक चैंपियन
Ad

Ad
रॉब वैन डैम ने ECW में दो साल तक टाइटल होल्ड किया। वह जब भी रिंग में एंट्री करते थे तो एक फाइव-स्टार परफॉर्मेंस देते थे। इसके अलावा अपने पार्टनर साबू के साथ टैग टीम चैंपियन भी थे जिसके कारण उन्हें डबल मेहनत करनी पड़ती थी। इसमें कोई शक नहीं है वह एक शानदार टैलेंट थे जिन्होंने 700 दिनों तक टाइटल पर कब्जा जमाए रखा। तो ये थे रैसलिंग इतिहास के 10 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे लंबे समय तक टाइटल पर कब्जा जमाए रखा। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैग्नर, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor