10 बड़े मैच जो WrestleMania 34 को WrestleMania 33 से बेहतर बना सकते हैं

21-00-03-d836f-1505585712-500

रैसलमेनिया को लेकर WWE हमेशा कहीं ना कहीं चूक कर बैठती है। पिछले दो सालों में हमने ऐसा होते हुए देखा है। रैसलमेनिया 32 का अंत कईयों को पसंद नहीं आया और उसे लेकर काफी आलोचना भी की गई थी। लेकिन शो के अंत मे WWE हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेन्स द्वारा दिया गया भावुक भाषण ने कईयों का दिल जीत लिया। वहीं एक साल बाद रैसलमेनिया 33 कईयों को बहुत पसंद आया। इस शो के यादगार मैचों में हार्डी बॉयज़ की वापसी, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की भिड़ंत और शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच का मैच शामिल है। इसलिए इस साल इसे कामयाब बनाने के लिए WWE को थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ेगी। रैसलमेनिया 34 को ध्यान में रखते हुए ऐसे कई मैच कार्ड हैं जो इस इवेंट को कामयाब बना सकते हैं।

#10 ब्रोकेन मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट

ये पक्का होने वाला है। जब से मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 33 में वापसी की तब से दर्शक उनके "ब्रोकन" गिमिक को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन WWE में उनके इस किरदार को देखने मे TNA कबाब में हड्डी बनी हुई है। लेकिन एक बात तो पक्की है किसी न किसी समय पर हमें "ब्रोकन" नहींं तो "वोकेन" गिमिक के साथ मैट हार्डी दिखाई दे सकते हैं। आने वाले समय में जैफ खुद अकेल आगे बढ़ेंगे। वो सिंगल मैचों की ओर बढ़ रहे हैं और हमने रॉ पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ के खिलाफ उनके मैचे देखे हैं। इसलिए ब्रोकन मैट हार्डी को रैसलमेनिया 34 तक कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ़ना होगा। इसके लिए उनके पास सबसे सही विकल्प हैं ब्रे वायट। रैसलमेनिया का मुख्य आकर्षण रैसलर्स से जुड़ी चीजें होती है। रैसलमेनिया 33 पर ब्रे वायट कीड़े और मैगॉट्स लेकर मैट पर आए थे। इस साल ब्रे वायट और ब्रोकन मैट हार्डी मिलकर पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ये मैच बिल्कुल रोमांचक होगा और इसे लेकर दर्शक पूरे समय उत्साहित रहेंगे।

#9 डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिन्स

21-00-15-525d4-1505588596-500

इस साल डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स का रीयूनियन सभी प्रसंशकों की खुशी की वजह बनी। कई हफ्तों तक इसे दिखाया गया और फिर अंत मे जाकर दोनों एक साथ हुए। लेकिन WWE की आदत रही है वो कई अहम मौकों पर टीम को तोड़कर दर्शकों को चौंका देती है। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ की कहानी भी इसी दिशा में बढ़ रही है। भले ही ये तुरंत ना हो लेकिन ये होगा ज़रूर। एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स हमेशा के लिए टैग टीम बने नहीं रहेंगे। यहां पर एम्ब्रोज़ के हील टर्न की संभावना सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है। इसके बाद दोनों के बीच सिंगल्स मैच शुरू हो सकते हैं। इस तरह की स्टोरीलाइन में WWE को दोष देना गलत होगा। दोनों रैसलर्स में काबिलियत है कि वो रॉ को अकेले आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं इस समय हील एम्ब्रोज़ थोड़ा अलग होंगे। रॉयल रम्बल या फिर उसके आस पास एम्ब्रोज़ को रॉलिन्स पर टर्न करना चाहिए जिससे रैसलमेनिया 34 की राह साफ हो जाएगी।

#8 द ऑथर्स ऑफ पेन बनाम द न्यू डे बनाम द रिवाइवल बनाम द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

21-41-12-789b7-1505590185-500

इस मैच के लिए रोस्टर में काफी हलचल करनी पड़ेगी। लेकिन अभी रैसलमेनिया 34 में काफी समय है और इसलिए इसके होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसके लिए द रिवाइवल को स्मैकडाउन से रॉ पर जाना होगा, वहीं द ऑथर्स ऑफ पेन को ऊपर लाना होगा। एक बार ये रोस्टर की समस्या पूरी हो गयी फिर हमें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 5 स्टार मैच देखने मिल सकता है। चारों टीमों की रैसलिंग स्टाइल में फर्क है। वहीं द न्यू डे और द उसोज़ की केमिस्ट्री और द ऑथर्स ऑफ पेन और द रिवाइवल की केमिस्ट्री देखने लायक है। रैसलमेनिया पर हमेशा मल्टी टैग टीम मैच होते है और अगर यहां पर यही आईडिया है तो उसके लिए ये अच्छा विकल्प साबित होगा। ये विकल्प पिछले साल रैसलमेनिया 33 पर हुए लैडर मैच से अच्छा विकल्प होगा।

#7 रिकोचेत बनाम नेविल(क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)

21-41-35-80fa8-1505591299-500

205 लाइव रॉस्टर पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं है। एंजो अमोरे कतार में खड़े हैं और अगर वो नेविल को हराने में कामयाब हुए तो ये एक बड़ा मज़ाक होगा। अकीरा टोज़वा भी इसके दावेदार हैं लेकिन एक हफ्ते तक वो चैंपियन रहे जिससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। इसलिए नेविल रैसलमेनिया 34 तक ख़िताब अपने पास रख सकते हैं। इसलिए WWE यहां पर किसी अन्य रैसलर को लेकर आ सकती है जिससे ऐसा लगा कि नेविल के ख़िताब को कोई चुनौती दे सकता है। ये काम रिकोचेत जैसे नॉन रैसलर कर सकते हैं। रिकोचेत काफी समय से WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन लुचा अंडरग्राउंड के साथ उनका करार ऐसा करने से उन्हें रोक रहा है। अगले कुछ महीनों में उनका करार खत्म हो रहा है और फिर वो आसानी से WWE का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए रैसलमेनिया तक उनके आने की संभावना जताई जा सकती है।

#6 साशा बैंक्स बनाम बेली

21-42-00-418ec-1505592107-500

भले ही ये मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मैच को उसी तरह से बनाया जा रहा है जैसे NXT के समय मे बनाया गया था। इसलिए इसमें किसी ख़िताब के बिना भी दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे। साशा बैंक्स करीब दो साल से रोस्टर पर है लेकिन उन्हें हील टर्न नहीं मिला। ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि हम सब जानते हैं NXT में उनका बॉस किरदार कितना अच्छा था। लेकिन अगर वो अपनी खास दोस्त बेली पर टर्न हो गयी तो हमे वही साशा बैंक्स देखने मिल सकती हैं जो NXT के दिनों में दिखती थी। अगर आपको NXT टेकओवर: रेस्पेक्ट और ब्रूकलिन याद हो तो आप उनके बीच की केमिस्ट्री को समझ सकते हैं। अगर WWE इस मैच के लिए राजी हो गयी तो इतने बड़े मंच पर दोनों अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिखाएंगी।

#5 जॉन सीना बनाम ब्रॉन स्ट्रोमन

21-42-17-d411b-1505593939-500

ये मैच हाल ही में रॉ के शो पर हुआ लेकिन इसका रैसलमेनिया के रूप थोड़ा अलग हो सकता है। रैसलमेनिया पर इनकी भिड़ंत किसी भी रैसलर के साथ हो उसे देखने दर्शकों की भारी भीड़ आएगी। जहां जॉन सीना, WWE की पहचान हैं तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय मे सबसे चर्चित रैसलर हैं। इसलिए इन दोनों की भिड़ंत में पैसों की बारिश होगी। स्ट्रोमैन और जॉन सीना में एक चीज़ समान है, दोनों बड़े मैच की फीलिंग देते हैं। स्टोन कोल्ड की तरह ही स्ट्रोमैन की म्यूजिक बजने पर आप समझ जाते हैं कि यहां पर कुछ होने वाला है। वहीं अगर जॉन सीना अगर काफी समय से WWE पर टिके हैं तो वो PPV को कामयाब ज़रूर बनाएंगे।

#4 ट्रिपल एच बनाम केविन ओवन्स

21-42-35-f66a9-1505594068-500

जब केविन ओवन्स WWE में आए तब ट्रिपल एच ने उन्हें पनाह दी और फिर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने देते हुए रोस्टर में उनके पैर मजबूत किए। लेकिन अब हंटर के पास ओवन्स से नाराज होने की वजह है। आखिर परिवार भी उनके लिए मायने रखता है। स्मैकडाउन लाइव पर ओवन्स ने विंस मैकमैहन पर पहले अपने सिर से हमला कर उन्हें चोटिल किया और फिर उन पर लातें बरसाई। विंस और ट्रिपल एच अब एक परिवार है और ऐसे में अगर कोई विंस पर हाथ उठाता है तो ट्रिपल एच उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं। टीवी पर शेन और ट्रिपल एच कभी अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं, लेकिन इस फैमिली स्टोरीलाइन से दोनों को करीब लाया जा सकता है। इस स्टोरीलाइन की तुलना पिछले साल रैसलमेनिया 33 पर हुई ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स के मैच से की जा सकती है लेकिन रॉलिन्स की तरह ट्रिपल एच ने कभी केविन के साथ मिलकर काम नहीं किया। ट्रिपल एच को समझ आ सकता है कि उन्होंने एक मॉन्स्टर तैयार किया है और अब उसे नीचे गिराने का समय आ गया।

#3 ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

21-42-54-b70d1-1505594151-500

इस मैच को टीज़ किया गया था लेकिन ये कभी हुआ नहीं। एक्सट्रीम रूल्स के पहले पॉल हेमेन ने फिन बैलर से कहा था कि वो चाहते हैं कि बैलर फैटल 5 वे जीतकर लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दें। लेकिन उनकी जगह समोआ जो ने जीत दर्ज की और दर्शकों को ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर मैच देखने नहीं मिला। लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद WWE छोड़ देंगे और अगर ये सच है तो उन्हें जाने के पहले टॉर्च किसी नए और काबिल रैसलर को थमा देनी चाहिए। भले ही बैलर युवा ना हों, लेकिन 36 वर्षीय 'डीमन' WWE के भविष्य ज़रूर हैं। इसलिए उन्हें पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनाया गया था। चोट से वापसी के बाद बैलर पहले जैसे नहीं रहे और इसलिए उन्हें वापस यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दौड़ में लाकर पहले जैसा बनाया जा सकता है। ये काम रैसलमेनिया पर लैसनर को हराकर वो आसानी से कर सकते हैं। रैसलमेनिया 33 के समय बैलर फिट थे लेकिन मैच कार्ड में उनके लिए जगह नहीं थी लेकिन इस बार वो फिट हैं और उनके पास कार्ड में जगह भी है।

#2 रोमन रेन्स बनाम द रॉक

21-43-11-f2efa-1505594353-500

दर्शक काफी समय से रोमन रेन्स के हील टर्न की मांग कर रहे हैं लेकिन अब हमें एक बात समझ लेनी चाहिए कि वो हील टर्न नहीं करेंगे। वो दर्शकों को पोलराइज़ करते रहेंगे। लेकिन एक मैच है जहां वो पूरी तरह से हिल टर्न हो सकते हैं, वो है द रॉक के खिलाफ उनका मैच। पिछले कुछ सालों में द रॉक का कोई अच्छा रैसलमेनिया मैच नहीं हुआ है। वो आज भी WWE रोस्टर पर हैं और कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। ऐसे में कंपनी उनकी मौजूदगी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। तो क्यों न उनका मैच एक ऐसे रैसलर से हो जो उन्हीं के परिवार से तालुक रखता है। इसके स्टोरी की शुरुआत यहां से की जा सकती है कि रॉक लौटकर रोमन रेन्स को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दें जिस पर बिग डॉग कहेंगे कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। दोनों के बीच काफी तनाव होगा और इसका पॉजिटिव असर हमे मैच पर ज़रूर देखने मिलेगा। इसकी स्टोरीलाइन कमाल की होगी और इसमें दर्शक भरपूर मजा लेंगे।

#1 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच)

21-43-31-eaa8b-1505594593-500

क्या इससे बड़ा कोई ड्रीम मैच हो सकता है? जापान में दोनों ने मिलकर कमाल किया था और अब समय है कि वो WWE में उसे दोहराएं। पिछले महीने मनी इन द बैंक में दोनों के बीच फ्यूड की संभावना दिखाई गई थी लेकिन इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन MITB के वक़्त जब दोनों अकेले रिंग में थे तब दर्शकों ने उन पर जोरदार प्रतिक्रिया दी थी। दोनों की रैसलिंग काबिलियत कमाल की है और उनकी भिड़ंत तय है। इसके लिए रैसलमेनिया से बड़ा मंच और क्या होगा। अगर इनके बीच WWE चैंपियनशिप आ जाये तो ये दोनों अब तक का सबसे बेहतरीन रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच दे सकते हैं। स्टाइल्स, रोमन रेन्स और जॉन सीना जैसे रैसलर्स के खिलाफ कई बार स्टार मैच दे चुके है। वहीं नाकामुरा भी NXT से मुख्य रोस्टर में डेब्यू करने के बाद सैमी जेन और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ शानदार मैच दे चुके है। हम बस उम्मीद करते हैं कि जिंदर महल उस समय तक चैंपियन ना रहें। लेखक: ब्रैंडन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी