रैसलमेनिया को लेकर WWE हमेशा कहीं ना कहीं चूक कर बैठती है। पिछले दो सालों में हमने ऐसा होते हुए देखा है। रैसलमेनिया 32 का अंत कईयों को पसंद नहीं आया और उसे लेकर काफी आलोचना भी की गई थी। लेकिन शो के अंत मे WWE हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेन्स द्वारा दिया गया भावुक भाषण ने कईयों का दिल जीत लिया।
वहीं एक साल बाद रैसलमेनिया 33 कईयों को बहुत पसंद आया। इस शो के यादगार मैचों में हार्डी बॉयज़ की वापसी, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की भिड़ंत और शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच का मैच शामिल है।
इसलिए इस साल इसे कामयाब बनाने के लिए WWE को थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ेगी। रैसलमेनिया 34 को ध्यान में रखते हुए ऐसे कई मैच कार्ड हैं जो इस इवेंट को कामयाब बना सकते हैं।
#10 ब्रोकेन मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट
ये पक्का होने वाला है। जब से मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 33 में वापसी की तब से दर्शक उनके "ब्रोकन" गिमिक को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन WWE में उनके इस किरदार को देखने मे TNA कबाब में हड्डी बनी हुई है। लेकिन एक बात तो पक्की है किसी न किसी समय पर हमें "ब्रोकन" नहींं तो "वोकेन" गिमिक के साथ मैट हार्डी दिखाई दे सकते हैं।
आने वाले समय में जैफ खुद अकेल आगे बढ़ेंगे। वो सिंगल मैचों की ओर बढ़ रहे हैं और हमने रॉ पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ के खिलाफ उनके मैचे देखे हैं। इसलिए ब्रोकन मैट हार्डी को रैसलमेनिया 34 तक कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ़ना होगा। इसके लिए उनके पास सबसे सही विकल्प हैं ब्रे वायट।
रैसलमेनिया का मुख्य आकर्षण रैसलर्स से जुड़ी चीजें होती है। रैसलमेनिया 33 पर ब्रे वायट कीड़े और मैगॉट्स लेकर मैट पर आए थे। इस साल ब्रे वायट और ब्रोकन मैट हार्डी मिलकर पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ये मैच बिल्कुल रोमांचक होगा और इसे लेकर दर्शक पूरे समय उत्साहित रहेंगे।