WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया होता है जिसका इंतजार फैंस पूरे साल करते हैं। रैसलमेनिया पर हमें कई बड़े मैच कई चैंपिनयशिप और साथ ही कई बड़ी वापसी देखने को मिलती हैं। फैंस WWE के सारे इवेंट में से रैसलमेनिया को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं। इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत शो पर होने वाले मैच है, लेकिन पिछले कुछ सालों में रैसलमेनिया पर हुए कुछ मैचों ने फैंस को निराश किया है। रैसलमेनिया 33 के बाद अब रैसलमेनिया 34 की बारी है, आज हम आपको बताएंगे उन 10 मैचों के बारें में जिन्हें हम रैसलमेनिया 34 पर नहीं देखना चाहते हैं।
रोमन रेंस बनाम अंडरटेकर
हम पूरे दावें के साथ तो नहीं कह सकते हैं लेकिन अगर अफवाहों पर यकीन करें तो अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर वापसी कर सकते हैं। उनके वापसी करने के साथ उम्मीद है कि वह रोमन रेंस का सामना करते हुए देखें जा सकते है, लेकिन हमारा मानना है कि अंडरटेकर को अब रिटायर ही रहना चाहिए, जिससे की फैंस उन्हें पहले जैसा याद रखे। हमें नहीं लगता है कि वह वापसी करने के बाद कोई जादू बिखेर पाएंगे। एजे स्टाइल्स बनाम बैरन कॉर्बिन रैसलमेनिया 33 पर हमने एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के बीच मैच देखा, जहां हमने यह पाया की फैंस शेन मैकमैहन की जगह किसी और को एजे स्टाइल्स के सामने देखना चाहते थे। वहीं हमें लगता है कि WWE बैरिन कॉर्बिन को पुश देने के लिए रैसलमेनिया 34 में मैच करवा सकते हैं। एजे स्टाइल्स के सामने बैरिन कॉर्बिन को ला सकता है, लेकिन फैंस एजे स्टाइल्स को नाकामुरा के साथ देखना ज्यादा पंसद करेंगे। शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस शेन मैकमैहन में एक मैच को यादगार मैच बनाने की पूरी क्षमता है, लेकिन अब वह 40 साल के ज्यादा के हो चुके हैं और हमें उन्हें रैसलिंग करते हुए देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह भी खास तौर पर रैसलमेनिया पर तो बिल्कुल नहीं। हाल ही में एक समय पर वह समरस्लैम पर केविन ओवंस के साथ फिउड के लिए आने वाले थे। हमारे ख्याल से केविन ओवंस के लिए शेन मैकमैहन परफेक्ट नहीं हैं। रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने की अफवाहें काफी जोरों पर हैं, और हो सकता है हमें दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इससे पहले रैसलमेनिया 31 पर दोनों को एक साथ देखा जा चुका है। लेकिन सच कहें हम इस मैच को रैसलमेनिया 34 पर नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि यह एक तरह से रीमैच के रुप में लगेगा, अभी फिलहाल रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर एक फेटल 4वे मैच में नज़र आएंगे। द रॉक बनाम ब्रे वायट द रॉक को रैसलमेनिया 34 तक बिना किसी मैच में शामिल हुए 5 साल हो जाएंगे अगर आप रैसलमेनिया 32 पर एरिक रोवन के साथ उनके 6 सेकेंड के हुए मैच को शामिल न करें। ऐसी अफवाहें हैं कि वह अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 पर एक मैच में शामिल हो सकते है। हम द रॉक को जरुर देखना चाहते हैं, लेकिन रैसलमेनिया 32 पर हुए सैगमेंट के रुप में फिर से ब्रे वायट को इसमें शामिल होते नहीं देख सकते हैं। कर्ट एंगल बनाम द मिज एक ऐसे लैजेंड जिन्हें हम रैसलमेनिया 34 पर वाकई देखना चाहते है और वह है रॉ के वर्तमान जनरल मैनेजर कर्ट एंगल। जैसा कि वह अभी किसी मैच में शामिल होने ते लिए टाइमलाइन में नहीं है, लेकिन वह अभी भी एक शानदार मैच देने में सक्षम हैं। हम रैसलमेनिया 34 पर मिज के साथ कर्ट एंगल को नहीं देख सकते हैं, क्योंकि मिज का यह साल काफी शानदार रहा है और वह मेनिया पर एक बड़े मैच के हकदार हैं। शार्लेट फ्लेयर बनाम निकी बेला रैसलमेनिया 34 के लिए शार्लेट फ्लेयर और निकी बेला के बीच मैच के बारें में काफी अफवाहें सामने आ रही हैं, लेकिन सच कहें तो हमें निकी बेला को एक बार फिर WWE रिंग में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम कहना चाहते हैं कि पिछले कुछ सालों में निकी ने खुद में काफी सुधार किए हैं। हम जानते हैं कि WWE बेला को पंसद करते हैं, और रैसलमेनिया पर उनको वापसी करते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन शार्लेट फ्लेयर के साथ उनके मैच से शार्लेट का टेलेंट पूरी तरह से व्यर्थ हो जाएगा। लाना बनाम टमानिया वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव पर लाना और टमानिया के बीच चल रही स्टोरीलाइन काफी हास्यपद है। लाना जो कि रिंग में परफॉर्म के लायक नहीं है लेकिन फिर भी वह कई चैंपियनशिप मैचों में शामिल हुई है, और वह टमानिया को यह सिखा रही हैं कि कैसे स्टार बनना हैं। जिस तरह से दोनों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है उसे देखते हुए हम कह सकते है कि दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 पर मैच का कोई तुक नहीं बनता हैं। यह मैच फैंस के लिए एक टायलेट ब्रेक जैसा ही होगा। ट्रिपल एच बनाम जेसन जार्डन जी हां, हमें इसका सामना करना पड़ेगा, क्या जेसन जार्डन को मिलने वाला पुश ग्रेंड स्टेज तक पहुंच चुका है, या फिर WWE इसके लिए अभी और भी कुछ काम करेगा। हमें उम्मीद थी की ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन अगले साल होने वाले रैसलमेनिया से पहले वापसी करेंगी जिससे उनके और रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के बीच कुछ समस्याएं आ सकती हैं। शायद इसके बाद हमें ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बेटे जेसन जार्डन के बीच रैसलमेनिया 34 पर एक मैच देखने को मिले। लेकिन वास्तव में सच कहें तो हम जेसन को रैसलमेनिया पर नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि अभी जेसन जार्डन को काफी काम कुछ करना बाकी है। हमें नहीं लगता कि वह रैसलमेनिया 34 पर किसी भी मैच के आस पास नज़र भी आएंगे। जिंदर महल बनाम किसी भी विरोधी के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हमें लगता है कि फैंस को यह सुनने में थोड़ अजीब लग रहा होगा, लेकिन जिंदर के फैंस भी यह मानेंगे की रैसलमेनिया पर ऐसा प्रयोग फेल हो जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि जिंदर एक सॉलिड वर्कर हैं, लेकिन उनका टेलैंट और माइक वर्क रैसलमेनिया जैसे मेन इवेंट के लिए बिल्कुल नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि जिंदर को एक मिड-कार्ड फिउड के साथ रैसलमेनिया 34 पर देखें। हम नहीं चाहते है कि वह एजे स्टाइल्स, नाकामुरा या फिर केविन ओवंस जैसे सुपरस्टार के साथ नज़र आए। लेखक: जैक जोंस, अनुवादक: अंकित कुमार