Ad
रैसलमेनिया 34 के लिए शार्लेट फ्लेयर और निकी बेला के बीच मैच के बारें में काफी अफवाहें सामने आ रही हैं, लेकिन सच कहें तो हमें निकी बेला को एक बार फिर WWE रिंग में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम कहना चाहते हैं कि पिछले कुछ सालों में निकी ने खुद में काफी सुधार किए हैं। हम जानते हैं कि WWE बेला को पंसद करते हैं, और रैसलमेनिया पर उनको वापसी करते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन शार्लेट फ्लेयर के साथ उनके मैच से शार्लेट का टेलेंट पूरी तरह से व्यर्थ हो जाएगा।
Edited by Staff Editor