Ad
वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव पर लाना और टमानिया के बीच चल रही स्टोरीलाइन काफी हास्यपद है। लाना जो कि रिंग में परफॉर्म के लायक नहीं है लेकिन फिर भी वह कई चैंपियनशिप मैचों में शामिल हुई है, और वह टमानिया को यह सिखा रही हैं कि कैसे स्टार बनना हैं। जिस तरह से दोनों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है उसे देखते हुए हम कह सकते है कि दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 पर मैच का कोई तुक नहीं बनता हैं। यह मैच फैंस के लिए एक टायलेट ब्रेक जैसा ही होगा।
Edited by Staff Editor