10 मुकाबले जो WrestleMania 35 को शानदार बना सकते हैं

Related image

साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और 2019 दस्तक देने की तैयारी में है। रैसलमेनिया 35 को होने में भी अभी भी 6 महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है लेकिन अभी से इसके बारे में चर्चा शुरू हो गई है। रैसलमेनिया 35 को लेकर कई मुकाबलों की अफवाह भी चल रही है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट है। इस इवेंट पर हमें सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं जो कि शो को हिट बनाते हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 10 मुकाबलों के बारे में जो रैसलमेनिया 35 को शानदार शो बना सकते हैं।

जॉन सीना बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

Related image

पिछले साल मंडे नाइट रॉ में हमने ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के बीच मुकाबला देखा था लेकिन अगर यही मुकाबला रैसलमेनिया में होगा तो इसका मजा कुछ और ही होगा।

जॉन सीना और स्ट्रोमैन इस समय ऐसे सुपरस्टार है जिनका मुकाबला WWE के बिजनेस के लिए शानदार रहेगा। WWE को चाहिए कि वह रैसलमेनिया 35 में इस मुकाबले को जरूर बुक किया जाए।

youtube-cover

क्लब बनाम सैनिटी

Image result for club wwe

इसमें कोई शक नहीं है कि द क्लब और सैनिटी इस समय दुनिया की सबसे शानदार टैग टीम में से एक हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वह स्मैकडाउन लाइव दोनों की जगह पक्की नहीं है।

सैनिटी ने जितनी सफलता NXT में हासिल की उतनी सफलता उन्हें मेन रोस्टर पर हासिल नहीं हुई। WWE के पास अच्छा विकल्प है कि वह रैसलमेनिया 35 में द क्लब और सैनिटी के बीच मुकाबला करें। ये दोनों टैग टीमों के लिए बेहतर होगा।

youtube-cover

द न्यू डे बनाम द उसोज़

Image result for new day vs usos

द न्यू डे और द उसोज़ स्मैकडाउन लाइव में कई शानदार मुकाबले दे चुके हैं और हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 पर इनका मुकाबला तो निश्चित रूप से होना चाहिए।

द न्यू डे और द उसोज़ में इतनी क्षमता है कि वह एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं और रैसलमेनिया 35 को शानदार शो बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

youtube-cover

द अंडरटेकर बनाम डीमन किंग

Related image

रैसलमेनिया एक ऐसी जगह है जहां हमें ड्रीम मुकाबले देखने को मिलते हैं। अंडरटेकर बनाम डीमन किंग भी उन्हीं ड्रीम मुकाबले में से एक है। फैंस लंबे से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर के लिए फेयरवेल के रूप में इससे अच्छा मुकाबला नहीं हो सकता है।

फिन बैलर निश्चित रूप से शानदार रैसलर हैं लेकिन उनकी खराब बुकिंग ने उन्हें रोस्टर पर जुझने के लिए मजबूर कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर बनाम डीमन किंग का मुकाबला देखने को मिले।

youtube-cover

रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर- रॉ विमेंस चैंपियनशिप

Image result for ronda vs charlotte

रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोंडा फिलहाल रॉ ब्रांड में हैं तो वहीं शॉर्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन में नज़र आ रही हैं।

शार्लेट के स्मकैडाउन में जाने से ऐसा लग रहा है कि WWE चाहता है कि रैसलमेनिया 35 तक इनके बीच मुकाबला ना हो। ऐसी संभावना है कि शार्लेट फ्लेयर विमेंस रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया में रोंडा का मुकाबला करेंगी। यहां पर यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह मुकाबला कितना शानदार होगा।

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर बनाम डॉल्फ ज़िगलर- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

Related image

WWE में डॉल्फ ज़िगलर को उतना पुश नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं। WWE उन्हें मिड कार्ड के रूप में रखकर उनका टैलेंट खराब कर रहा है। इसके अलावा इस बात की अफवाहे चल रही हैं तो वह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE से जा सकते हैं।

ऐसे में WWE को चाहिए कि वह रैसलमेनिया 35 में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में बुक करें। दोनों सुपरस्टार्स में इतनी क्षमता है कि वह इस मुकाबले को 5 स्टार मुकाबला बना सकते हैं।

youtube-cover

द ऑथर्स ऑफ पेन बनाम द रिवाइवल बनाम अमेरिकन एल्फा- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

Image result for american alpha

अमेरिकन एल्फा फिलहाल WWE में नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने ना केवल NXT में बल्कि स्मैकडाउन में भी कई शानदार मुकाबले दिए हैं और उनके लिए रैसलमेनिया में वापसी करने से शानदार कुछ भी नहीं हो सकता है।

WWE को चाहिए कि रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द ऑथर्स ऑफ पेन, द रिवाइवल और अमेरिकन एल्फा को एक साथ बुक करें।

youtube-cover

रे मिस्टिरियो बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव बनाम एलिस्टर ब्लैक बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रदर नीरो (जैफ हार्डी)- यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए लैडर मुकाबला

Image result for brother nero

रैसलमेनिया में हमने कई ऐसे मुकाबले देखे हैं जिनमें कई सुपरस्टार्स एक ही मुकाबले में नज़र आते हैं। इस बार रैसलमेनिया 35 में WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए 6 मैन लैडर मुकाबला बुक कर सकता है।

मल्टी स्टार मुकाबला हमेशा से शानदार रहता है। फिलहाल WWE को इस मुकाबले को बुक करने के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है।

youtube-cover

रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़- यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Image result for dean ambrose vs seth rollins vs roman reigns

डीन एम्ब्रोज़ के मंडे नाइट रॉ में वापसी करने के बाद से ही फैंस द शील्ड बदर्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यह वाकई काफी शानदार होगा जब द शील्ड एक बार फिर टूटेगी और इनके बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। WWE को चाहिए कि रैसलमेनिया 35 में इनका मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बुक करें।

youtube-cover

द मिज बनाम डेनियल ब्रायन- WWE चैंपियनशिप के लिए लास्ट स्टैंडिंग मैन

Related image

हमारे ख्याल से रैसलमेनिया जैसे बड़े शो के मेन इवेंट के लिए इससे अच्छा मुकाबला नहीं हो सकता है। WWE यूनिवर्स पिछले काफी समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहा है।

WWE को भी फैंस का इंतजार खत्म करते हुए इस मुकाबले को रैसलमेनिया 35 में बुक करना चाहिए। वहीं इस मुकाबले की शर्त लास्ट स्टैंडिंग मैन होने से इस मुकाबले का मजा दोगुना हो जाएगा।

youtube-cover

लेखक: विशाल रमन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications