क्लब बनाम सैनिटी
इसमें कोई शक नहीं है कि द क्लब और सैनिटी इस समय दुनिया की सबसे शानदार टैग टीम में से एक हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वह स्मैकडाउन लाइव दोनों की जगह पक्की नहीं है।
सैनिटी ने जितनी सफलता NXT में हासिल की उतनी सफलता उन्हें मेन रोस्टर पर हासिल नहीं हुई। WWE के पास अच्छा विकल्प है कि वह रैसलमेनिया 35 में द क्लब और सैनिटी के बीच मुकाबला करें। ये दोनों टैग टीमों के लिए बेहतर होगा।
Edited by मयंक मेहता