द अंडरटेकर बनाम डीमन किंग
रैसलमेनिया एक ऐसी जगह है जहां हमें ड्रीम मुकाबले देखने को मिलते हैं। अंडरटेकर बनाम डीमन किंग भी उन्हीं ड्रीम मुकाबले में से एक है। फैंस लंबे से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर के लिए फेयरवेल के रूप में इससे अच्छा मुकाबला नहीं हो सकता है।
फिन बैलर निश्चित रूप से शानदार रैसलर हैं लेकिन उनकी खराब बुकिंग ने उन्हें रोस्टर पर जुझने के लिए मजबूर कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर बनाम डीमन किंग का मुकाबला देखने को मिले।
Edited by मयंक मेहता