रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर- रॉ विमेंस चैंपियनशिप
रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोंडा फिलहाल रॉ ब्रांड में हैं तो वहीं शॉर्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन में नज़र आ रही हैं।
शार्लेट के स्मकैडाउन में जाने से ऐसा लग रहा है कि WWE चाहता है कि रैसलमेनिया 35 तक इनके बीच मुकाबला ना हो। ऐसी संभावना है कि शार्लेट फ्लेयर विमेंस रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया में रोंडा का मुकाबला करेंगी। यहां पर यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह मुकाबला कितना शानदार होगा।
Edited by मयंक मेहता