द ऑथर्स ऑफ पेन बनाम द रिवाइवल बनाम अमेरिकन एल्फा- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
अमेरिकन एल्फा फिलहाल WWE में नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने ना केवल NXT में बल्कि स्मैकडाउन में भी कई शानदार मुकाबले दिए हैं और उनके लिए रैसलमेनिया में वापसी करने से शानदार कुछ भी नहीं हो सकता है।
WWE को चाहिए कि रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द ऑथर्स ऑफ पेन, द रिवाइवल और अमेरिकन एल्फा को एक साथ बुक करें।
Edited by मयंक मेहता