#1 ट्रिपल एच और चाइना
Ad
इस रिश्ते का ट्रिपल एच और स्टेफनी के रिश्ते से ऊपर होने का कारण ये है की अगर ये दोनों आज साथ होते तो WWE कुछ और ही होती। चाइना ने WWE में अपनी शुरुआत ट्रिपल एच के बॉडी गार्ड के रूप में करी थी। वो धीरे-धीरे असली जीवन में भी काफी पास आ गए थे, और उन्होने साथ में घर भी बनाया। लेकिन स्टेफनी के ट्रिपल एच के जीवन में आने पर ये रिश्ता थोड़ा कमजोर होना शुरू हो गया। चाइना ने बाद में बताया की उन्हे तब इस रिश्ते के बारे में पता चला जब उन्होने स्टेफनी के लव लैटर्स को ट्रिपल एच के सूट केस में देखा। अगर ट्रिपल एच का रिश्ता चाइना से खत्म नहीं होता तो शायद वो अब भी WWE में होती। लेखक-रेंजीथ रविन्द्रन, अनुवादक-नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor