#9 सीएम पंक और बैथ फीनिक्स
पंक के अपने करियर में काफी रिश्ते रहे, और इन सब में बैथ के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा। शायद इसलिए क्योंकि इसका अंत सही नहीं रहा। बैथ ने पंक को 2011 में ही डेट करना शुरू कर दिया था और इस कपल को कई जगह देखा गया। पंक ने पुष्टि करी की वो दोनों डेट कर रहे हैं, लेकिन एक और इंटरव्यू में पंक ने बैथ को काफी बुरा-भला और ढोंगी तक कह दिया। बैथ ने उनके आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया और उन्होने रेस्लिंग से रिटायरमेंट ले लिया। और इस कहानी का दुखद अंत हो गया।
Edited by Staff Editor