#7 रैंडी सैवेज और एलीज़ाबेथ
सैवेज और एलीज़ाबेथ के बीच का रिश्ता कथित रूप से 90वी सदी का सबसे चर्चित रिश्ता था। इन दोनों ने 1984 में शादी कर ली। इन दोनों ने काफी समय तक लोगों को पता नहीं लगने दिया की ये दोनों शादी कर चुके हैं। WWF ने इनके रिश्ते के बारे में सबको बताया और 1991 में इनकी शादी फिर से समरस्लैम में करा दी। एक साल बाद ही ये जोड़ी अलग हो गई, पर ये शो में एक साथ ही दिखे। बाद में एलीज़ाबेथ की मौत ड्रग्स के ओवरडोज़ से हो गई, और ऐसा कहा गया की उनका अपने पति लैक्स ल्यूगर के साथ झगड़े होते रहते थे। और इसी दुख में उन्होने ड्रग्स लेना शुरू किया था।
Edited by Staff Editor