#6 ब्रोक लेसनर और सेबल
सेबल एटिट्यूड एरा की सबसे सुंदर डीवास में से एक थी और अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होने 2004 में WWE से सन्यास ले लिया था। इसी समय ब्रोक लेसनर रेस्लिंग में अपनी अच्छी पहचान बना चुके थे, लेकिन अपने कुछ कारण से लेसनर ने भी कुछ समय बाद WWE छोड़ दी। इसके बाद इन दोनों के बीच रिश्ता और बढ़ता गया। और इन्होने 2006 में शादी कर ली। ब्रोक और सेबल तब से ही साथ हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
Edited by Staff Editor