#2 ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन
Ad
इन दोनों से सफल जोड़ी WWE में कोई भी नहीं रही। ये तब शुरू हुआ जब WWE में स्टेफनी की शादी टैस्ट से होनी थी। लेकिन फिर ट्रिपल एच ने स्टेफनी से जबर्दस्ती शादी कर ली(स्क्रिपटेड) और फिर यहाँ से इनकी कहानी की शुरुआत हुई। असली ज़िंदगी में भी ट्रिपल एच और स्टेफनी साथ ही रहे और उन्होने 2003 में शादी कर ली। और उनके अब तीन बच्चे हैं। तब से 12 साल गुज़र चुके हैं, लेकिन ये दोनों तब से साथ ही हैं।
Edited by Staff Editor