एलेक्सा ब्लिस
चार बार की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साल 2017 में डर्ट फॉर्क पर विंस के साथ पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया। विंस मैकमैहन के साथ पहली मुलाकात पर एलेक्सा कहती हैं कि मेरे बार एक्सटेंशन थे और उन्हें गुलाबी डाई के साथ रंगा गया था मैं उनके सामने मेकअप में बैठी थी। जैसे ही वह मेरे सामने आए मैं मुंह से निकला 'ओह माय गोश' मैनें उन्हें हाय किया और उन्होंने मुझे हैलो बोला। उन्होंने मेरे बालों की तरफ देखा और पूछा मैने क्या किया है? तो मैने बोला कि मैने अपने बालों को पेंट किया है। इसके बाद विंस ने काफी मजाकिया लहजे में मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें लगता है कि मुझे अपने बाल पिंक करने की जरूरत है। एलेक्सा के लिए यह पहली मुलाकात काफी शानदार थी।
Edited by Staff Editor