बिग शो
साल 2014 में wwe.com को दिए इंटरव्यू में बिग शो ने बताया कि पहली मुलाकात में विंस हमारे सामने खड़े थे और हमने हाथ मिलाए। मैं WCW में जाइंट था और अपना परिचय खुद देना चाहता था लेकिन विंस को पता था कि मैं कौन हूं। बिग शो ने विंस से कहा कि आप मिलकर खुशी हुई, इसके बाद विंस उनसे हाथ मिलाते है और अपने चेहते पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ चले जाते हैं।
Edited by Staff Editor