शेमस
शेमस ने जून 2016 में विंस से पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया। शेमस ने कहा कि जब वह विंस से पहली बार मिले तो उनकी मुलाकात वैसी नहीं रही जैसी वह चाहते थे। शेमस कहते हैं जैसे ही विंस से मिले और उनकी हाथ धीरे से हाथ मिलाने को आगे बढ़ाया तभी विंस ने उनका हाथ पकड़ा और फिर झटक दिया। विंस ने कहा कि यह सही तरीके से हाथ मिलाना नहीं होता है। आप मुझसे सही तरीके से हाथ मिलाइए। शेमस ने कहा कि वह काफी डरावने थे लेकिन अब मैं अब उन्हें अच्छी तरीके से जानता हूं उन्होंने मुझे बहुत सारे मौके दिए हैं।
Edited by Staff Editor