मार्क हेनरी
WWE.com से बात करते हुए मार्क हेनरी ने विंस के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया। मार्क कहते हैं कि मुझे विंस का फोन आया और उन्होंने कहा कि मैनें तुम्हारी रैसलिंग के बारे में सुना है। मार्क ने बताया कि मुझे लगा यह मेरे दोस्तों द्वारा किया गया प्रैंक कॉल होगा। लेकिन इसके बाद मेरे मैनेजर का कॉल आता हैं और उन्होंने मुझसे पूछा क्या तुमने विंस मैकमैहन का कॉल कट किया? तब मैने कहा कि ओह, तो वह असली वाले विंस मैकमैहन थे। इसके बाद विंस का फिर से कॉल आता है और हम दोनों इस पर खूब हंसते हैं।
Edited by Staff Editor