WWE सुपरस्टार रोमन रेंस कंपनी में अगले जॉन सीना बनने की राह पर हैं। रोमन रेंस की रिंग स्किल और उनके प्रोमो कट करने की स्टाइल्स उनके सुपरमैन पंच उन्हें कंपनी में टॉप गॉय के रुप में बनाते है। हालांकि पिछले कई मौको पर वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मुकाबला हार गए हैं। कुछ समय के लिए अगर मान लें कि WWE रोमन रेंस की जगह किसी ओर सुपरस्टार्स को टॉप बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ाने के बारे में विचार करें तो रोमन रेंस का शीर्ष स्थान खतरे में पड़ सकता है। हम उन 10 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रोमन रेंस का शीर्ष स्थान छीन सकते हैं।
केविन ओवंस
केविन ओंवस को कुछ समय पहले सैमी जेन के दोस्त के रुप में रखा गया है, लेकिन वह सिंगल्स परफॉर्मर के रुप में ज्यादा शानदार हैं। अगर आप ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स की परफॉर्मेंस देखे तो आप देखेंगे कि केविन ओवंस भी उसी तरह से मुकाबला करने में माहिर हैं।
जिंदर महल
बहुत सारे लोगों को लगता था कि जिंदर महल कभी भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीतेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कर के दिखाया। उनका WWE में दूसरा सफर काफी शानदार चल रहा है। जिस तरह से WWE ने उन्हें पुश दिया है ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह WWE के टॉप गॉय बन सकते हैं।
बॉबी रूड
बॉबी रूड की रैसलिंग तकनीक और उनका अनुभव उन्हें इस लिस्ट में शामिल करता है। जब से वह WWE में आए है तब से वह शानदार मुकाबले देते जा रहे हैं। ऐसे में हम उनके टॉप स्थान पर आने की संभावना को इंकार नहीं कर सकते हैं।
डॉल्फ ज़िगलर
स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में सबसे कठिन काम रैसलिंग करना है और डॉल्फ ज़िगलर यह काम काफी समय से करते आ रहे हैं। उनकी रैसलिंग स्किल को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भविष्य में टॉप स्थान पर आ सकते हैं।
ड्रयू मैकइंटायर
कुछ साल पहले विंस मैकमैहन ने ड्रयू मैकइंटायर के साथ रिंग में खडे़ होकर कहा था कि वह एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतेंगे। यह विंस मैकमैहन का एक बड़ा फैसला था। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है जब WWE उन्हें बिग पुश देने की तैयारी में है।
फिन बैलर
पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को WWE में काफी लंबे से बिग पुश का इंंतजार है। हालांकि उनकी चोटों के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ लेकिन अगर WWE उन्हें पुश देता है तो निश्चित रुप से फिन बैलर टॉप स्थान हासिल करेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को साइन करते समय WWE को नहीं पता कि वह उनका क्या करेंगे, लेकिन पिछले एक साल में जिस तरह उनकी बुकिंग की गई है वह शानदार है। पिछले एक साल में उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंस दी है। हमारे ख्याल से वह रोमन रेस को रिप्लेस करने के लिए विकल्प हो सकते हैं।
मैट हार्डी
मैट हार्डी क्रिएटिव जीनियल हैं। WWE में दूसरे सफर के दौरान उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उन्हें रिप्लेस करना मुश्किल ही नामुमकिन है। उनके यूनिक पर्सोना को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह WWE में रोमन रेंस की टॉप जगह ले सकते हैं।
बॉबी लैश्ले
MMA के पावरफुल फाइटर बॉबी लैश्ले ने हाल ही में WWE में वापसी की है। कई लोगों का मानना है कि वह ब्रॉक लैसनर के साथ एक ड्रीम मैच दे सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि WWE उन्हें आगे कितने मौके देता है। बॉबी लेश्ले भी कंपनी में रोमन रेंस की जगह लेने के लिए एक विकल्प हैं।
लीके
रोमन रेंस इस कैरेक्टर में आने से पहले लीके के रुप में थे जिनके शरीर पर अपना कल्चर और टैटू दिखता था। अगर फैंस रोमन रेंस को ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो WWE उन्हें इस कैरेक्टर में ला सकता है। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैग्नर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव