10 लैजेंड्स जिन्हें Raw की 25वीं सालगिरह के शो पर होना ही चाहिए

34c4d-1515472015-500

हम सबके पसंदीदा शो रॉ के 25 साल पूरे होने वाले हैं और इसको मनाने के लिए WWE हर प्रकार के तरीके इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने एलान किया है कि इस शो पर द अंडरटेकर अपने रैसलमेनिया 33 वाले मैच के बाद पहली बार आएंगे, तो वहीं शॉन माइकल्स, न्यू एज आउटलॉज़, कैविन नैश, डडली बॉयज़, एपीए, बैला ट्विन्स, और हॉल ऑफ फेमर्स जिम रौस, जैरी लौलर, रिक फ्लेयर, स्कॉट हॉल और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। ये लिस्ट तो लाजवाब है और ऐसे अन्य कई रैसलर्स हैं, जिन्हें यहां होना चाहिए, पर हम आपको 10 और ऐसे रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फैंस देखना चाहेंगे:

एक्स पैक

ट्रिपल एच तो इस शो पर ज़रूर होंगे, पर एक्स पैक के होने कि संभावनाएं कम हैं, क्योंकि 29 अप्रैल 2017 में इन्हें मादक पदार्थों के साथ लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर उस समय पकड़ा गया था जब वो UK में एक इंडिपेंडेंट शो करने जा रहे थे। उनके खिलाफ DUI वारंट भी निकला था, और ये अनुमान था कि वो इन्हें बेचने वाले थे, पर 26 मई को उनपर लगाए आरोप खारिज भी हो गए थे।

रॉब वैन डैम

8e74c-1515472124-500 रॉ की 15वीं सालगिरह पर इन्होंने सैंटीनो मरेला के साथ एक 30 सेकंड का मैच लड़ा था, जहां उन्हें छुआ भी नहीं गया था। अब जब 2016 में वो एक कंकशन का शिकार हो चुके हैं, तो उनके मुताबिक WWE इस स्थिति में रैसलर्स को लड़ने की अनुमति नहीं देता।

इसके साथ ही WWE ने पिछले साल उनके मर्चेंडाइस सेल का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया तो यहां एक उपस्थिति संभव नहीं है।

विकी गुरेरो

da7df-1515473558-500

जब 2006 में इन्होंने WWE TV पर अपने कदम रखे तो ना तो इन्हें स्टेज के बारे में कुछ मालूम था, ना ही इनकी एक्टिंग इतनी अच्छी थी, पर महज 2 साल में इन्होंने धमाल कर दिया, और खुद के किरदार को एंटरटेनिंग बना दिया। इन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही शोज में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई हैं, तो इनका इस शो पर होना तो बनता हैं।

एरिक बिशॉफ

54303-1515473715-500 WCW के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एरिक ने जुलाई 2002 से दिसम्बर 2005 तक रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने उस समय स्मैकडाउन पर विंस और पाल हेमन के 2003-2004 वाले स्मैकडाउन जनरल मैनेजर से ज्यादा अच्छे किरदार के तौर पर खुद को प्रदर्शित किया।

एरिक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ साथ स्टेफनी और शेन मैकमैहन तथा जॉन सीना सरीखे रैसलर्स के साथ कुछ बेहद ज़बरदस्त फ़्यूडस किए। 'रॉ रौलेट' और एलीमिनेशन चेम्बर उनकी ही देन हैं। इन्होंने रॉ के 15 साल पूरे होने पर 2007 में एक अपीयरेंस की थी, तो अब इन्हें आना ही चाहिए।

ब्रेट हार्ट

c6a1b-1515474072-500

अगर कोई एक ऐसा रैसलर है जिसने हमें कुछ बेहद अच्छे पल दिए हैं तो वो ब्रेट हार्ट ही हैं। इन्होंने रॉ के शुरू होने से लेकर 1997 में WCW से अपनी रवानगी तक हमें ढेर सारा एंटरटेनमेंट दिया है। उसके बाद इनका शॉन माइकल्स के साथ असल ज़िन्दगी वाला फ़्यूड हमें कुछ अद्भुत पल दे गया। हाल में हमने इन्हें तब देखा था जब इन्होंने रिंग में शॉन के साथ अपने गिले-शिकवे मिटा दिए थे। इससे पहले उसी शो में ये शॉन के पास गए और उनको ये बताया था कि ये रिंग में उन्हें बुलाने वाले हैं।

गोल्डबर्ग

be72a-1515474222-500

2003 और 2004 में WWE का हिस्सा रहे गोल्डबर्ग ने कुछ बेहद अच्छे फ़्यूडस किए जिनमें रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच प्रमुख हैं। उसके बाद इन्होंने कहा कि ये कभी भी विंस और WWE के साथ काम नहीं करेंगे, पर 12 साल बाद इन्होंने रिंग में कदम रखा और ब्रॉक लैसनर के साथ एक जबरदस्त मैच लड़ा। अब जब दोनों(गोल्डबर्ग और WWE) के रिश्ते अच्छे हैं तो एक वापसी बनती है।

मिक फोली

8e602-1515474377-500

मिक फोली द्वारा इस शो पर रॉक से 1999 में WWE चैंपियनशिप जीतना एक ऐसा पल है जिसने WCW नाइट्रो से रेटिंग्स पर WWE को बढ़त दे दी। ये पल उन अनगिनत पलों में से एक है जहां उनके ट्रिपल एच, द रॉक, अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से भी जबरदस्त फ़्यूडस हुए हैं। विंस मैकमैहन को देखने हॉस्पिटल जाना, सॉको का डेब्यू और रॉक के साथ,'दिस इज़ योर लाइफ' सरीखे कुछ ऐसे पल हैं, जो रॉ को अद्भुत बनाते हैं। इस समय पिछले साल वो रॉ के जनरल मैनेजर थे, तो ये मुमकिन है कि वो इस शो का हिस्सा हों, क्योंकि वो हर ऐतिहासिक शो का हिस्सा होते हैं।

स्टिंग

62bea-1515474472-500

WCW के डूबते जहाज के कप्तान स्टिंग 2014 में रॉ का हिस्सा बने, और उसके बाद अगले साल नाइट ऑफ चैंपियंस पर उनके गले में चोट लग गई, जिसकी वजह से वो रिटायर कर गए। अब चूंकि अंडरटेकर इस शो पर आ रहे हैं, पर हम ये नहीं जानते कि वो क्या करने वाले हैं, तो क्यों ना ऐसा हो कि बाकी के स्टार्स जब टेकर को पीट रहे हों, तब स्टिंग उनकी मदद को आएं और उनके बीच एक स्टेयरडाउन हो। अब ये दोनों भले ही लड़ ना सकें, पर फैंस के लिए ये भी यादगार पल होगा।

हल्क होगन

34e97-1515474599-500

जो बीत गई सो बात गई, और शायद यही सबको मानना भी चाहिए। चूंकि अब फैंस इस बात के बारे में नहीं पूछते और कोई इनके 2015 वाले पल के बारे में ना तो बात कर रहा है ना ही किसी को दिलस्चपी है तो क्यों ना इन्हें वापस बुलाया जाए। अगर WWE द्वारा अपने स्पॉन्सर्स और मीडिया द्वारा मिलने वाले तंज के आगे सोचा जाए, तो एक तरफ डीएक्स और दूसरी तरफ स्कोट हॉल और कैविन नैश। अब कमी सिर्फ एक ही रैसलर की है, और ये एक साथ आकर अपने गिले शिकवे मिटा सकते हैं।

द रॉक

75400-1515474814-500

अब ये नाम 1 नंबर पर होना किसी को हैरान नहीं कर रहा होगा, क्योंकि ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जो महज अपनी उपस्थिति से और अपने प्रोमोज से किसी भी जगह को अपना बना सकते हैं। पहले बताए गया 'दिस इज़ योर लाइफ' सेगमेंट को रॉ के सबसे अच्छे सेगमेंट्स में गिना जाता है। उनके और जॉन सीना के फ़्यूडस कमाल थे तो इन्हें इस शो पर होना ही चाहिए। लेखक: डैविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला