एरिक बिशॉफ
Ad
WCW के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एरिक ने जुलाई 2002 से दिसम्बर 2005 तक रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने उस समय स्मैकडाउन पर विंस और पाल हेमन के 2003-2004 वाले स्मैकडाउन जनरल मैनेजर से ज्यादा अच्छे किरदार के तौर पर खुद को प्रदर्शित किया।
एरिक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ साथ स्टेफनी और शेन मैकमैहन तथा जॉन सीना सरीखे रैसलर्स के साथ कुछ बेहद ज़बरदस्त फ़्यूडस किए। 'रॉ रौलेट' और एलीमिनेशन चेम्बर उनकी ही देन हैं। इन्होंने रॉ के 15 साल पूरे होने पर 2007 में एक अपीयरेंस की थी, तो अब इन्हें आना ही चाहिए।
Edited by Staff Editor