मिक फोली
Ad

मिक फोली द्वारा इस शो पर रॉक से 1999 में WWE चैंपियनशिप जीतना एक ऐसा पल है जिसने WCW नाइट्रो से रेटिंग्स पर WWE को बढ़त दे दी। ये पल उन अनगिनत पलों में से एक है जहां उनके ट्रिपल एच, द रॉक, अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से भी जबरदस्त फ़्यूडस हुए हैं। विंस मैकमैहन को देखने हॉस्पिटल जाना, सॉको का डेब्यू और रॉक के साथ,'दिस इज़ योर लाइफ' सरीखे कुछ ऐसे पल हैं, जो रॉ को अद्भुत बनाते हैं। इस समय पिछले साल वो रॉ के जनरल मैनेजर थे, तो ये मुमकिन है कि वो इस शो का हिस्सा हों, क्योंकि वो हर ऐतिहासिक शो का हिस्सा होते हैं।
Edited by Staff Editor