हल्क होगन
Ad

जो बीत गई सो बात गई, और शायद यही सबको मानना भी चाहिए। चूंकि अब फैंस इस बात के बारे में नहीं पूछते और कोई इनके 2015 वाले पल के बारे में ना तो बात कर रहा है ना ही किसी को दिलस्चपी है तो क्यों ना इन्हें वापस बुलाया जाए। अगर WWE द्वारा अपने स्पॉन्सर्स और मीडिया द्वारा मिलने वाले तंज के आगे सोचा जाए, तो एक तरफ डीएक्स और दूसरी तरफ स्कोट हॉल और कैविन नैश। अब कमी सिर्फ एक ही रैसलर की है, और ये एक साथ आकर अपने गिले शिकवे मिटा सकते हैं।
Edited by Staff Editor