स्टीव ऑस्टिन ने विंस और शेन मैकमैहन को स्टनर दिया
रॉ की 25वीं सालगिरह की शुरूआत में फैंस के लिए सबसे यादगार पल तब था जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने आकर मैकमैहन फैमिली की सैलिब्रेशन को बीच में रोका था। मिस्टर मैकमैहन ने खुद को बचाने के लिए टेक्सस रैटलस्नेक के आगेअपने बेटे शेन मैकमैहन को ही कर दिया। इसके बाद स्टीव ऑस्टिन ने शेन और विंस दोनों को ही स्टनर दे दिया।
Edited by Staff Editor