सुसान जी कॉमन के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने वालों को सम्मान देना
Ad
Ad
सुसान जी कॉमन और WWE ने मिलकर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। दोनों ने मिलकर 5 साल में 1.5 मिलियन डॉलर इक्कठा किये हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहे महिलाओं की काफी मदद की है। उन्होंने मिलकर 'राइज अबोव कैंसर' और 'मोर देन पिंक' रिंग गियर तैयार की जिसकी सेल का 20% हिस्सा सुसान जी कॉमन की संस्था को जाता है। साल 2015 में नेशनल ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के समय WWE ने रॉ पर कई ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने वाली महिलाओं को शो पर बुलाकर उनका सम्मान किया। "यस" चैंट्स के बीच सभी ने एंट्री की और फिर रोमन रेन्स और जॉन सीना ने उनका सम्मान किया।
Edited by Staff Editor