ट्रिपल एच ने एक विशेष फैन को खुश किया
Ad
Ad
किसी युवा फैन के लिए उसके पसंदीदा सुपरस्टार के साथ मंच शेयर करने से बढ़िया और क्या हो सकता है। कई बार स्टार्स ब्रेक के दौरान या फिर ऑफ एयर होने पर बच्चों को रिंग में लाकर उन्हें खुश करते हैं। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के DX के आखरी दौर के समय मे ट्रिपल एच ने रिंगसाइड एक डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त फैन को देखा। किंग ऑफ किंग्स ने उस खास फैन को रिंग में लाया और साथ मे DX का लोकप्रिय मूव किया। उस खास फैन को हज़ारों दर्शकों के सामने DX के साथ क्रोच चोप्स करने और शॉन माइकल्स के गले लगने का मौका मिला।
Edited by Staff Editor