चेस होल्ट को मौका देना
Ad
साल 2013 में चेस होल्ट किसी भी आम छह वर्ष के बच्चे की तरह थे। होल्ट को खेल पसन्द थे वो वीडियो गेम खेलते थे और उन्हें WWE देखना भी पसंद था। लेकिन उनकी दुनिया बिखर गई जब वो NF2 नामक एक जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त हुए। डॉक्टर ने कहा कि वो केवल कुछ साल जी सकते हैं लेकिन इससे होल्ट के नार्मल लाइव में कोई बदलाव नहीं आया। इसी बीच होल्ट के माता-पिता ने चेस के लिए "चांस फ़ोर चेस" नामक फंडरेजर किया और मदद के लिए WWE के पास पहुंची। उस समय जॉन सीना से लेकर नटालिया WWE सुपरस्टार्स चेस से मिले। नटालिया और चेस खास दोस्त बन गए और चेस के आखरी दिनों में नटालिया ने उनके लिए एक्शन फिगर बनवाएं।
Edited by Staff Editor