WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी कहे जाने वाले समरस्लैम को इस साल होने में अब बस कुछ हफ्तों का समय ही बचा है। WWE में रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम को सबसे बड़े पीपीवी के रुप में देखा जाता है। यह थोड़ रॉयल रंबल और सर्वाइवर सीरीज से अलग है। तथ्य यह है कि हर महीने WWE के पीपीवी होने के साथ उन्हें इस पीपीवी की मार्केटिंग के लिए थोड़ अलर्ट रहना पड़ता है। इस साल समरस्लैम 20 अगस्त 2017 को ब्रुकलिन में होगा। समरस्लैम के लिए पहले से ही कार्ड पर शानदार मैच बुक किए जा चुके हैं। समरस्लैम से पहले हम आपके समरस्लैम के इतिहास के 10 सबसे यादगार पल लेकर आए है, जिन्हें आपको जानना बहुत जरुरी है।
स्कर्ट से एलिजाबेथ ने भ्रमित किया
1980 के दौरान प्रोफेशल रैसलिंग का समय निर्दोष जैसा लगता था, खास तौर तब जब वह वर्ल्ड ऑफ कीफेब से आता था। 1998 में हमारे पास सेबल और सनी थी और 1988 में हमारे पास द लवली मिस एलिजाबेथ थी। एलिजाबेथ माचो मैन रैंडी सीवेज की मैनेजर थी, जब से उन्होंने कंपनी में डेब्यू किया था। समरस्लैम के पहले मेन इवेंट में द मेगा पॉवर जिसमें हल्क होगन और रैंडी सिवेज थे, उन्होंने टैग टीम मैच में द मेगा बक्स को मात दी। लेकिन इस मैच का अंत अलग की अंदाज में हुआ। एलिजाबेथ ने बड़ी चालकी से अपनी स्कर्ट से विरोधियों को भ्रमित करने के लिए काफी था। स्टेज सेट से गिरे शेन मैकमैहन एक ऐसा टाइटल जिसे आज भी फैंस WWE पर वापस देखना चाहते हैं और वह है हार्डकोर चैंपिनयशिप। साल 2000 में समरस्लैम में हार्डकोर चैंपियनशिप के लिए शेन मैकमैहन और स्टीव ब्लैकमैन के बीच मैच हुआ, इस मैच में शेन स्टेज सेट से गिरते हुए नज़र आए।
अंडरटेकर ने वापसी के साथ सीएम पंक को चोकस्लैम दिया
समरस्लैम 2009 पर सीएम पंक ने जैफ हार्डी को हराकर WWE हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया,लेकिन उनको चैंपियन बनाने में एक रोड़ा सामने आ रहा था और वह यह की वह पीपीवी के मेन इवेंट पर कम ही नज़र आते थे। मैच जीतने के बाद पंक ने देखा की अंडरटेकर की एरीना में अंडरटेकर की एंट्री हो रही है, यह पल वाकई एक यादगार पल था। अंडरटेकर ने वापसी करते सीएम को चोकस्लैम कर दिया।
ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर का हंसी उड़ाना
साल 2015 में हुए समरस्लैम पर अंड़रटेकर और लैसनर के बीच एक सिंगल मैच खेला गया, हालांकि मैच की कोई शर्त नहीं थी, लेकिन फिर भी यह एक शानदार मैच था, मैच के दौरान टेकर और लैसनर को एक दूसरे पर हंसता देखा गया। आप तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना यादगार पल रहा होगा।
बब्बा रे डुडले तीन टेबल से गिरे
समरस्लैम 2000 पर सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जो अपने आप में ही काफी शानदार था। इस मैच में एज और क्रिश्चियन के साथ हार्डी बॉयज भी शामिल थे। इस मैच की खास बात यह रही कि समरस्लैम में पहली बार टीएलसी मैच देखा गया। मैच के दौरान बब्बा रे डुडले को तीन टेबल तोड़ कर गिरते हुए देखा गया।
अंडरटेकर की ओर मुड़े पॉल बियर
साल 1996 में हुए समरस्लैम में मिक फॉली ने मेनकाइंड के रुप में डैब्यू किया। फॉली का अंडरटेकर और पॉल बियरर के साथ मैच था। आपको बता दें कि इस मैच में टेकर और बियर साख थे, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी फैंस चौंक गए। पॉल ने टेकर को डबल क्रास करते हुए कलश जैसे दिखने वाले बर्तन से को टेकर के सिर पर मार दिया।
ओवन हार्ट ने स्टोन कोल्ड की गर्दन तोड़ी
समरस्लैम 1997 पर ओवन हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए मुकाबले में ओवन हार्ट का मूव स्टीव ऑस्टिन पर भारी पड़ गया, और ऑस्टिन की गर्दन लगभग टूट ही गई थी। 20 साल बाद आज भी जब हम इस वीडियो को देखते हैं तो लगता है कि जैसे कि यह अभी का हो। इसे हम WWE के इतिहास में सबसे खराब चोट के रुप में भी देख सकते हैं।
द अल्टीमेट वारियर्स ने इंटरकांटिनेटंल चैंपियनशिप जीती
समरस्लैम 1988 में एक नए स्टार का जन्म हुआ और वह स्टार कोई और नहीं ब्लकि द अल्टीमेट वॉरियर्स थे। समरस्लैम पर इंटरकांटिनेटंल चैंपिनयशिप के लिए हुए मैच में द अल्टीमेट वॉरियर्स ने द हांकी टांक मैन को हरा कर इतिहास रच दिया था। समरस्लैम का यह पल काफी यादगार था।
डेनियल ब्रॉयन के ऊपर ट्रिपल एच हील बने
साल 2013 के समरस्लैम में डेनियल ब्रॉयन और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच हुआ। इस मैच की खास बात यह थी कि इस मैच में ट्रिपल एच एक गेस्ट रेफरी के रुप में थे, लेकिन ट्रिपल एच ने सभी को चौंकाते हुए ब्रॉयन पर हमला कर दिया, और एक हील के रुप में सामने आए।
ब्रिटिश बुलडॉग बने होम टाउन हीरो
साल 1992 का समरस्लैम लंदन में हुआ, और शायद यही इसकी खास बात है। WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ब्रिटिश बुलडॉग ने ब्रेट हार्ट को हराया टाइटल पर कब्जा कर लिया। यह ब्रिटेन के लिए दोहरी खुशी का मौका था।
लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार