अंडरटेकर ने वापसी के साथ सीएम पंक को चोकस्लैम दिया
Ad
समरस्लैम 2009 पर सीएम पंक ने जैफ हार्डी को हराकर WWE हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया,लेकिन उनको चैंपियन बनाने में एक रोड़ा सामने आ रहा था और वह यह की वह पीपीवी के मेन इवेंट पर कम ही नज़र आते थे। मैच जीतने के बाद पंक ने देखा की अंडरटेकर की एरीना में अंडरटेकर की एंट्री हो रही है, यह पल वाकई एक यादगार पल था। अंडरटेकर ने वापसी करते सीएम को चोकस्लैम कर दिया।
Edited by Staff Editor