#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन, ग्रेट बॉल्स ऑफ फ़ायर
इस शो के आने तक WWE ने रोमन बनाम ब्रॉन को दोबारा से भुनाना शुरू किया पर जब ब्रॉक और समोआ जो इस किस्म की कहानी को बुन रहे हों तो ये उनके सामने नहीं टिक सकी। उसके उलट रेंस ने स्ट्रोमैन संग हुए मैच को बेहद ही स्पष्ट तरीके से हारकर उनके बीच के एम्बुलेंस मैच को अच्छा बना दिया। मैच के बाद रोमन ने स्ट्रोमैन को एम्बुलेंस में बंद करके प्रोडक्शन ट्रक में भिड़ा दिया। इससे कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि स्ट्रोमैन बिना किसी चोट के बाहर आए और ये सेगमेंट बेकार हो गया। लेखक: माइक चिन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor