#9 रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल, बैकलैश
WWE चैंपियनशिप एक ऐसा टाइटल है जो पूरी रैसलिंग इंडस्ट्री में सबसे अद्भुत है और उसकी वजह है उसका लंबा इतिहास, अद्भुत रैसलर्स द्वारा उसे जीतना। लेकिन फिर जिंदर महल ने इसे जीत लिया। यहां हम जिंदर की मेहनत और लगन पर सवाल नहीं कर रहे। उन्होंने काफी मेहनत करके ये स्थान पाया है। अब ज़रूरी है कि WWE हमें ये यकीन दिलाए की महल को चैंपियन चुनकर उन्होंने एक अच्छा कदम उठाया, खासकर तब जबकि सिंह ब्रदर्स ने रैंडी को एक लंबे समय तक भृमित रखा जिसकी वजह से जिंदर ने अपना मूव उनपर किया।
Edited by Staff Editor