#7 शील्ड बनाम मिज़, शेमस, सिज़ेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन, TLC
आज से कुछ साल पहले शील्ड का आना फैंस को बहुत पसंद आया था और अब एक अरसे बाद उनका वापस आना, खासकर कुछ चैंपिनशिप्स जीतने के बाद एक अच्छा कदम था, खासकर क्योंकि शील्ड में 3 लोग थे और उनके प्रतिद्वंद्वी ज़्यादा। इसके बाद ये पता चला कि रेंस बीमार हो गए हैं, और उनकी जगह कर्ट एंगल 11 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। इस खबर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया था। ये बात अपनी जगह बिल्कुल ठीक है कि इस मैच में काफी अच्छे पल थे, पर जिस तरह के मैच और मूव्स की उम्मीद सबने की थी, ये उससे काफी दूर रहा, पर इस मैच में काफी आनंद आया।
Edited by Staff Editor