#5 जॉन सीना बनाम रुसेव, बैटलग्राउंड
एक पार्ट टाइमर के तौर पर जब सीना ने स्मैकडाउन पर वापसी की तो बैटलग्राउंड बेहद पास था और WWE ने इनके बीच हुए मैच को राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ दिया था, क्योंकि ये एक फ्लैग ऑन ए पोल मैच था, जिसकी एक झलक हम रैसलमेनिया 31 पर भी देख चुके थे। वैसे तो WWE ने इसे बहुत बड़े मैच के तौर ओर बेचने की कोशिश की पर इसका अंत तो उतना कमाल नहीं था।
Edited by Staff Editor