#4 रोमन रेंस बनाम जॉन सीना, नो मर्सी
इस मैच के होने की उम्मीद सबने WWE के 4 मेजर शोज पर ही की होगी, पर WWE ने ये मैच और ब्रॉक बनाम ब्रॉन नो मर्सी पर ही करवा दिया। इस मैच का बिल्डअप ऐसा था जहां ये दोनों एक दूसरे पर तंज मार रहे थे, जैसे कि सीना ने रोमन को फेस ऑफ द कम्पनी बनाए जाने पर तंज किया तो वहीं रोमन ने सीना पर एक पार्ट टाइमर होने का तंज मारा। इन दोनों रैसलर्स ने एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स सरीखे रैसलर्स संग अद्भुत मैचेज़ लड़े हुए हैं तो ये मैच उसके सामने अच्छा नहीं लगा।
Edited by Staff Editor