#3 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट, रैसलमेनिया 33
इस मैच से पहले ब्रे वायट इस मैच को बहुत ही अद्भुत तरीके से लोगों तक ला रहे थे, और सबको ये लग रहा था कि ये एक जबरदस्त मैच होगा। जब आप रैसलमेनिया पर मैचेज़ के बारे में सोचते हैं तो आपको स्टोन कोल्ड बनाम रॉक और ब्रेट हार्ट बनाम शॉन माइकल्स जैसे मैचेज़ याद आते हैं। ये मैच उसके मुकाबले कहीं भी नहीं था, बल्कि एक बेहद ही बेकार स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से ये और भी बेकार लग रहा था, जैसे किसी बेकार सी हॉरर फ़िल्म का सीन।
Edited by Staff Editor