#6 केरी वॉन एरिक
Ad
वो जहां भी गए उन्होने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वो इतने अच्छे थे की हर कोई उन्हे बड़े चान्स देने से भी नहीं कतराता था। पर इन सब के बाद सबसे बड़ी दिक्कत थी उनका ड्रग एडिक्ट होना। उनके करियर का सबसे बड़ा पॉइंट था, इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनना। लेकिन दो साल बाद ही वो कुछ खास नहीं कर पाये, और उन्हे जल्द ही WWE से निकाल दिया गया। WWE से निकाले जाने के कारण ही उन्होने 1993 में खुदको गोली मारकर अपनी जान दे दी। और उनके साथ वॉन एरिक परिवार में खुदखुशी करने वालों की संख्या चार हो गई।
Edited by Staff Editor