#4 क्रिस कैन्यन
Ad
क्रिस उन चुनिन्दा रेसलर्स में से एक थे, जो किसी भी चीज़ को काफी मज़ेदार बना देते थे। लेकिन उन्हे कभी भी उतना बढ़ावा नहीं मिला। WCW में वो टैग टीम चैम्पियन थे, लेकिन WWE वो उतने अच्छे नहीं रहे। वो रिंग में काफी अच्छे थे, पर क्रिस के करियर को तब बहुत बड़ा झटका लगा जब उन्हे 2002 में चोट लगी। उसके बाद वो थोड़े मैच लड़े, पर उन्हे 2004 में छोड़ दिया गया। बाद में क्रिस ने दुनिया को ये बताकर का चौका दिया की वो एक गे हैं। 2010 में भी उन्होने खुदखुशी की धमकी दी थी, और उन्होने ऐसा ही किया जब उसी साल अप्रैल में ड्रग्स के ओवरडोज़ से उनकी मृत्यु हो गई।
Edited by Staff Editor