Ad
अपने साइज के कारण बिगेलो सचमुच अविश्वसनीय चीजें कर सकता थे, उनकी शक्ति, एथलिटिज़म को देखतें हुए उनकी तुलना ग्रेट बिग वान वेंडर के साथ कर सकते हैं। लेकिन वह WWE में कभी भी मेन इंवेट स्टार के रुप में ट्रीट नहीं किए गए, जब तक वह एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ नहीं आए। बिगेलो रैसलमेनिया 11 के फाइनल मैच में लॉरेंस टेलर का सामना कर रहे थे, और कंपनी में उनके कद को देखते हुए यह सिर्फ एक अजीब विकल्प की तरह लगता है। इसमे कोई शक नहीं की वह इस रोल में काफी अच्छे थे, लेकिन एक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इससे भी उपयुक्त सुपरस्टार की जरुरत होती हैं।
Edited by Staff Editor