Ad
मिक फोली, कैक्टस जैक, मेनकाइंड, डूड लव – इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की हम मिक को किस नाम से जानते हैं। मुख्य बात यह है कि 90 के दशक में मिक प्रोफेशनल रैंसलिग के इतिहास में सबसे यादगार आंकड़ों में से एक थे। हालांकि, यह हमेशा लग रहा था जैसे रैसलमेनिया का मेन इंवेट उनकी किस्मत में कभी नहीं किया गया था, लेकिन साल 2000 में हुई रैसलमेनिया में शामिल होने के बाद वह विंस ने एक तरह से उन्हें रिटायरमेंट होने से रोक लिया था। लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब मिक को इसमें शामिल करने का कोई तुक नहीं था, यह अभी एक मजबूर कर देने वाला प्रयास महसूस किया।
Edited by Staff Editor