WWE का साल 2017 काफी क्रेजी रहा है। इस साल हमें कई अफवाहें सच होती नज़र आईं हैं। जेसन जॉर्डन के कर्ट एंगल के बेटे होने को लेकर काफी बातें चल रही थी, और ऐसा ही हुआ था। इसी तरह रैसलमेनिया 33 के काफी पहले जॉन सीना और मिज़ के बीच फ्लैगशिप पीपीपी में बैटल की बातें चल रहीं थीं और यह खबरें भी सच साबित हुई। लेकिन सभी अफवाहें सच नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं 2017 में WWE की अबतक की सबसे चौंकाने वालीं अफवाहों पर:
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के नाम पर विंस मैकमैहन की छूटी हंसी
पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर का नाम आपको भी अजीब लगा होगा। डैलस आब्जर्वर के साथ इंटरव्यू में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने बताया कि इस पीपीवी का नाम 1964 के एक आउटडेटेड गाने पर रखा गया था क्योंकि विंस मैकमैहन को लगा था कि यह हास्यास्पद है।
कैनी ओमेगा रॉयल रम्बल में आएंगे
WWE चैंपियन जॉन सीना ने रॉयल रम्ब्ल के पहले जनवरी में कैनी ओमेगा की पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इससे काफी फैंस को लगा था कि कैनी ओमेगा रॉयल रम्बल में अपना डेब्यू कर सकते हैं। केजसाइड सीट्स ने यहां तक कहा कि ओमेगा का WWE आना तय है और इस खबर की शुरुआत ओमेगा की सोशल मीडिया एक्टिविटी से आई थी। छह महीने बाद ओमेगा WWE में नहीं है और यह बात गलत साबित हुई है।
रायबैक VS द अल्टीमेट वॉरियर का मैच रैसलमेनिया 30 पर होना था
रायबैक ने पिछले साल WWE छोड़ने के बाद कंपनी के बारे में अपने पोडकास्ट में काफी उल्टी सीधी बातें की हैं। उन्होंने यह तक कहा है कि शील्ड के ट्रिपल पावरबॉम्ब को उन्होंने इंवेंट किया था। पूर्व IC चैंपियन ने यह भी कहा था कि वह रैसलमेनिया 30 में वह अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ भिड़ेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वारियर की बीवी डाना ने ट्विटर में इस खबर को ख़ारिज किया। इस अफवाह की शुरुआत रायबैक ने की थी जो अंत में गलत साबित हुई।
डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग को शादी करने के लिए काफी हीट मिली
रैने यंग और डीन एम्ब्रोज़ ने आधी रात को शादी कर टीवी पर अपनी बड़ी वेडिंग नहीं की और यह WWE के ऑफिशियल्स को नहीं भाया। रैसलिंग आब्जर्वर डेव मेल्ट्ज़र ने कहा कि एम्ब्रोज़ और यंग को शादी से काफी हीट मिली और सुपरस्टार शेकअप के बाद इसलिए उन्हें अलग अलग ब्रांड में डाल दिया गया। किसी के शादी करने से उनके नेगेटिविटी दिखाना बेतुकी बात लगती है, लेकिन शादी के बाद से एम्ब्रोज़ का करियर ग्राफ नीचे गया है और इस बात में थोड़ी सच्चाई हो सकती है।
WWE ने नोअम डार और एलिसा फॉक्स की जोड़ी क्यों बनाई ?
विन्स मैकमैहन, जिन्होंने सोचा था कि पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर का नाम हास्यासपद है, उन्होंने पूरे फिउड को इसलिए बुक किया था क्योंकि उन्हें लगता था कि एक सुपरस्टार दूसरे का नाम अजीब रूप से कहता है। केजसाइड सीट्स ने कहा :"सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर/ एलिसा फॉक्स के एंगल को रॉ में इसलिए बुक किया गया था क्योंकि मैकमैहन को लगा था कि नोम डार की स्कॉटिश एक्सेंट में फॉक्स का नाम लेना काफी हास्यास्पद था।
जॉन सीना VS द अंडरटेकर बड़ा मैच नहीं है
अंडरटेकर VS जॉन सीना या जॉन सीना का अपनी गर्ल फ्रेंड निकी बेला को प्रोपोज़ करना? इसमें से आपको एक चीज़ चुनना होगा तो ज्यादातर लोग रैसलमेनिया में अंडरटेकर VS सीना का मैच देखना पसंद करेंगे। लेकिन WWE ने सोचा कि अंडरटेकर और सीना के मैच से बड़ा सीना का प्रोपोजल होगा।
केविन ओवंस हुए हैक
WWE सुपरस्टार्स पेज और शार्लेट हैकिंग का शिकार हुईं थीं और इंटरनेट में उनके प्राइवेट पिक्चर लीक हुई। उनके हैकिंग के बाद पता चला की एक और WWE सुपरस्टार हैक हो चुका है - और वह हैं केविन ओवंस। यह साफ नहीं है कि इस अफवाह की शुरुआत कैसे हुई थी। केविन ओवंस ने इस अफवाह को झूठा बताया था।
WWE-ROH
WWE, ECW और WCW के बिज़नेस को बंद करने में सफल हुआ था और मैकमैहन का अगला निशाना ROH था। 2017 की शुरुआत में प्रो रैसलिंग शीट ने रिपोर्ट किया था कि WWE, ROH को खरीदने वाला है। लेकिन एसबीसी स्पोर्ट्स ने बाद में बताया कि ऐसा नहीं होगा। अंत में WWE ने न ROH को खरीदा और न ही ROH को अपने ब्रांड में मिलाया।
सीएम पंक की NXT टेकओवर: शिकागो में वापसी
मई में NXT टेकओवर शिकागो में एक फैन ने सीएम पंक की दर्शक दीर्घा में मौजूद रहने की फोटो पोस्ट की। लेकिन बाद में पता चला की यह UFC इवेंट में पंक की फोटो थी, जिसे फोटोशॉप किया गया था। पंक ने 2014 में WWE छोड़ा था और तीन साल से कंपनी से दूर हैं। फैंस को इस झूठी खबर से काफी निराशा हुई और उनका पंक को दोबारा WWE में देख पाने का सपना टूट गया।
डिक्सी कार्टर और कर्ट एंगल का अफेयर
कर्ट एंगल के मिस्ट्री टेक्स्ट का निष्कर्ष यह निकाला जा रहा था कि उनका TNA प्रेजिडेंट डिक्सी कार्टर के साथ अफेयर है और दोनों का साथ में एक बच्चा भी है। यह अफवाह तेज़ी से फैली लेकिन अंत में झूठ साबित हुई। कर्ट ने अमेरिकन एल्फ़ा के जेसन जॉर्डन को अपना अवैध बेटा बताया और अब जॉर्डन को बड़ा पुश मिल सकता है। लेखक: ब्लेक ओस्ट्रेचर, अनुवादक: मनु मिश्रा