कैनी ओमेगा रॉयल रम्बल में आएंगे
WWE चैंपियन जॉन सीना ने रॉयल रम्ब्ल के पहले जनवरी में कैनी ओमेगा की पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इससे काफी फैंस को लगा था कि कैनी ओमेगा रॉयल रम्बल में अपना डेब्यू कर सकते हैं। केजसाइड सीट्स ने यहां तक कहा कि ओमेगा का WWE आना तय है और इस खबर की शुरुआत ओमेगा की सोशल मीडिया एक्टिविटी से आई थी। छह महीने बाद ओमेगा WWE में नहीं है और यह बात गलत साबित हुई है।
Edited by Staff Editor