रायबैक VS द अल्टीमेट वॉरियर का मैच रैसलमेनिया 30 पर होना था
रायबैक ने पिछले साल WWE छोड़ने के बाद कंपनी के बारे में अपने पोडकास्ट में काफी उल्टी सीधी बातें की हैं। उन्होंने यह तक कहा है कि शील्ड के ट्रिपल पावरबॉम्ब को उन्होंने इंवेंट किया था। पूर्व IC चैंपियन ने यह भी कहा था कि वह रैसलमेनिया 30 में वह अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ भिड़ेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वारियर की बीवी डाना ने ट्विटर में इस खबर को ख़ारिज किया। इस अफवाह की शुरुआत रायबैक ने की थी जो अंत में गलत साबित हुई।
Edited by Staff Editor